Discover millions of ebooks, audiobooks, and so much more with a free trial

Only $11.99/month after trial. Cancel anytime.

आँसू छलक पड़े: काव्य पथ पर 1
आँसू छलक पड़े: काव्य पथ पर 1
आँसू छलक पड़े: काव्य पथ पर 1
Ebook132 pages29 minutes

आँसू छलक पड़े: काव्य पथ पर 1

Rating: 0 out of 5 stars

()

Read preview

About this ebook

कविता, शब्दों का नाजुक नृत्य, एक अनोखा जादू रखती है जो आत्मा को मोहित कर लेती है और भाषा की तूलिका से भावनाओं को चित्रित करती है। यह भावनाओं की संगीतलहरी है, एक कला रूप है जो गद्य की सीमाओं को पार करके हृदय के उदात्त क्षेत्रों तक पहुँचती है। साहित्य के क्षेत्र में, कविताएँ बेजोड़ रत्नों के रूप में खड़ी हैं, जो घनीभूत भावना और गहन विचार की चमक से जगमगाती हैं।

साहित्य के अन्य रूपों के विपरीत, कविता मानवीय अनुभव के सार को एक संक्षिप्त और शक्तिशाली अमृत में बदल देती है। प्रत्येक पंक्ति एक सावधानीपूर्वक तैयार की गई अभिव्यक्ति है, जो भावनाओं को उद्घाटित करती है जो मानव अस्तित्व के महान रंगमंच में प्रतिध्वनित होती है। बहुत ही कम शब्दों का प्रयोग करने की कला की साथ, कवियों के पास प्रेम के आनंद से लेकर हानि के मार्मिक दर्द तक, भावनाओं के एक ब्रह्मांड को व्यक्त करने की शक्ति होती है। एक अच्छी तरह से रचित कविता हमारी साझा मानव यात्रा के बहुरूपदर्शक को प्रतिबिंबित करने वाला दर्पण हो सकती है।

जो चीज़ कविता को अलग करती है, वह है समय और संस्कृति की बाधाओं को पार करने की इसकी क्षमता। कविताएँ कालजयी वाहिकाएँ हैं, जिनमें सार्वभौमिक सत्य और भावनाएँ हैं जो हमें मनुष्य के रूप में बांधती हैं। वे अतीत की फुसफुसाहट, वर्तमान की गूँज और भविष्य के दर्शन हैं। जैसे-जैसे पाठक छंदों में डूबते हैं, वे एक ऐसी यात्रा पर निकलते हैं जो सामान्य से परे होती है, शब्दों की भूलभुलैया में सांत्वना, प्रेरणा और संबंध ढूंढती है।

साहित्य के क्षेत्र में, कविताएँ चमकदार रत्न हैं जो मानव अभिव्यक्ति की विशाल कृति को रोशन करती हैं। वे सिर्फ कागज पर लिखे शब्द नहीं हैं; वे रसायन मिश्रण हैं जो भाषा को एक अलौकिक माधुर्य में बदल देते हैं। एक कुशल कवि के हाथों में, शब्द एक रंगों वाली तश्तरी बन जाते हैं, और प्रत्येक कविता मानव आत्मा के रंगों से रंगी हुई एक उत्कृष्ट कृति हो जाती है। तो, छंदों को अपना जादू बुनने दें, और कविता की सुंदरता को अपने भीतर गूंजने दें, क्योंकि कविताओं के दायरे में ही साहित्य का सच्चा दिल धड़कता है।

जख्मों का पेड
जीवन इक बार है
कैसी बेरंग सी दुनिया है
काव्य पथ पे चल दिया
खजाना तेरे प्यार दा
कितना अकेला होता है वो बदनसीब इन्सान
कुछ प्रेम के नये रास्ते बनाओ यारों
क्यों अब फकीर के जजबात मांगते हो
क्यों हंगामा सा मच गया
लम्हों की लाशें
लौट के फिर कभी तुम ना आना सनम
लिखते लिखाते हैं
मिले किसी से नज़र
वो फकीर
मैं शून्य में निहारता
माझी डुबादे दूर कहीं
मर जायेगा गम
मेरे कमरे में
मेरी चिडिया को समर्पित
मिले सडक जो घर तलक जाती है
मुझको गुनाह्गार बनाने लगे हो
ना सूरज चाँद यार मेरे
पर मैने उसको पाया है
ले तो लिया मेरा दिल
तेरा इक नशा है
तेरा प्यार कल की बात है
तेरी बेवफ़ाई मांग ली
तो क्या करें
तुम आ भी जाओ तो क्या होगा
तुम्हें क्या दे पाऊंगा
तूँ माने नहीं तो ना सही
उधार के अलंकार
उनकी जयजयकार है मित्रो
उस से ही धोखा खाते हैं
वेश्या
वो अन्धेरों के धागे बुनती रही
वो दोजख के दरवाजे पे
अपने अपने भगवान
आ छन्द बनाते हैं
आज इज्ज़त की खातिर बच्चे भी मार देते हैं
आज जी भर हँस हँस के रोयी हूँ
इक पृष्ठ फिर बदल गया
इन चलती फिरती लाशों को इन्सान बनाजा तू
इन्सान नहीं बस मेरा नाम
कविता लिखना

Languageहिन्दी
PublisherRaja Sharma
Release dateFeb 22, 2024
ISBN9798215273951
आँसू छलक पड़े: काव्य पथ पर 1

Read more from टी सिंह

Related to आँसू छलक पड़े

Related ebooks

Related categories

Reviews for आँसू छलक पड़े

Rating: 0 out of 5 stars
0 ratings

0 ratings0 reviews

What did you think?

Tap to rate

Review must be at least 10 words

    Book preview

    आँसू छलक पड़े - टी सिंह

    जख्मों का पेड

    मैं जख्मों के पेड के नीचे खडा था

    बीज तो दोनो ने बोया था साथ् मिलके

    तुम तरह तरह से सींचती रही उसे

    मेरे हाथ में तो बस इक खाली घडा था

    जख्मों से लदे पेड को देख उस दिन

    ना चाह भी यादों के मोती गिरने लगे

    तोडे नहीं मैने वो खुद ही गिरे थे

    वो जखम मेरी झोली को भरने लगे

    फेंकने की हिम्मत मैं जुटा ना सका

    झोली में कसके बाँधा फिर उनको

    मोहबत ना थी मेरे नसीब में तेरी

    पर एह्सासों से भर दी थी झोली मेरी

    Chapter 2

    जीवन इक बार है

    जीवन इक बार है करलो जो करना है

    हंसकर जीना है या रोज रोज मरना है

    ज्ञान खूब बटोर लो

    भले रस्ता कठोर हो

    सबको सिखाते चलो

    गले से लगाते चलो

    साथ है दो पल का सबको ही मरना है

    जीवन इक बार है करलो जो करना है

    हंसकर जीना है या रोज रोज मरना

    Enjoying the preview?
    Page 1 of 1