Discover millions of ebooks, audiobooks, and so much more with a free trial

Only $11.99/month after trial. Cancel anytime.

ब्लॉसम राइज़ का रहस्य
ब्लॉसम राइज़ का रहस्य
ब्लॉसम राइज़ का रहस्य
Ebook69 pages39 minutes

ब्लॉसम राइज़ का रहस्य

Rating: 0 out of 5 stars

()

Read preview

About this ebook

एक नौजवान नर्स एक ऐसे अस्पताल में काम करने जाती है जो पहले सेना का अस्पताल हुआ करता था और उसे वहाँ अपने परिवार से संबंधित एक राज़ का पता चलता है, साथ ही वहाँ के भूत भी उसे जाने-पहचाने लगते हैं. एक भुतहा लघुकथा.

Languageहिन्दी
PublisherBadPress
Release dateApr 21, 2022
ISBN9781667431123
ब्लॉसम राइज़ का रहस्य

Related to ब्लॉसम राइज़ का रहस्य

Related ebooks

Reviews for ब्लॉसम राइज़ का रहस्य

Rating: 0 out of 5 stars
0 ratings

0 ratings0 reviews

What did you think?

Tap to rate

Review must be at least 10 words

    Book preview

    ब्लॉसम राइज़ का रहस्य - A L Butcher

    अगस्त 2015

    लगातार तीस दिनों से बारिश हो रही थी और सड़क की हालत तो कई दशकों से खराब ही थी. आसमान मटमैला हो रहा था. एक बड़े लाल रंग के छाते तले जो दो औरतें थीं उनके चारों ओर धुआँ उठ रहा था. यह कमबख्त कब खत्म होगा? तंग आ गई हूँ मैं तो. जॉर्जीना ने चारों ओर देखते हुए पूछा. सारी इमारतें टूटी-फूटी नज़र आ रही थीं और उनके पीछे पत्थर का बना एक पुराना बंकर था जिस पर अब लताएँ और पेड़ उगने लगे थे. देखा जा सकता था कि वहाँ कई पक्षी रहते हैं और सुनने में आता था कि एक-दो भूत भी वहाँ डेरा जमाए हुए हैं. सभी जानते थे कि वहाँ नहीं जाना चाहिए. वह जगह सुरक्षित नहीं थी. अंदर आना मना है का बोर्ड भी काफ़ी बदरंग और खस्ता हालत में था, वहीं उसके अँधेरे दरवाज़े पर लोग कभी-कभार सिगरेट वगैरह पीने आया करते थे. लेकिन अधिकांश समय वहाँ कोई नहीं होता था. वहाँ उग रहे पौधों की बड़ी-बड़ी पत्तियाँ गहरे लाल रंग की थीं जिनसे वह जगह काफ़ी भयानक लगती थी, लेकिन जॉर्जीना को उसमें थोड़ा आकर्षण भी महसूस हुआ. उसमें ऐसा कुछ था जिसे जानने की उसे इच्छा होने लगी थी. हालाँकि पूरे अस्पताल का किस्सा कुछ ऐसा ही था. वैसे तो क्रेटर अस्पताल का नाम बहुत आराम की भावना बढ़ाने वाला तो नहीं था, पर वहाँ लोगों की तीमारदारी अच्छी तरह होती थी और जॉर्जीना की एक सहेली भी वहाँ थी. जॉर्जीना को शहर की गहमा-गहमी बहुत परेशान करती थी और थका देती थी. उसका स्वभाव शांत था और अराबेला ने उसे इस जगह के बारे में बताया था.

    जॉर्जी, तुम्हें यह जगह ज़रूर पसंद आएगी – शांत है, ज़्यादा भीड़-भाड़ नहीं है और कहते हैं यहाँ भूत भी होते हैं. मुझे पता है तुम्हें ऐसी बातें अच्छी लगती हैं. मैं यह भी जानती हूँ कि तुम सेंट्रल अस्पताल में बहुत खुश नहीं हो. दोनों एक-दूसरे को अक्सर ईमेल भेजा करती थीं और जॉर्जीना को अचानक अकेलपन महसूस होने लगा था और उसे लगा कि अब उसे भी बदलाव की ज़रूरत है क्योंकि उसकी पुरानी सहेली अपने पति के साथ शहर से दूर गाँव में बस गई थी. वह खुद को घुमक्कड़ भी मानती थी और उसे लगता था कि उसके भीतर कुछ कमी-सी है. लेकिन ऐसा क्यों था वह नहीं बता पाती थी. उसे कुछ जगहें अपने पास बुलाती थीं, ये जगहें अक्सर बड़ी-बड़ी घास वाली या दूर-दराज़ की इमारतें जैसी चीज़ें होती थीं जिन्हें लोग भुला चुके होते थे. शहर में वह बात नहीं थी.

    गूगल से उसे पता चला था कि क्रेटर अस्पताल अच्छी जगह है, उसका कुछ हिस्सा दुबारा बनाया गया है और पुराना हिस्सा खास इमारतों की सरकारी लिस्ट पर था. उसके पुराने रिकॉर्ड में कुछ गड़बड़ थी. ज़रूर सेना का अस्पताल रहा होगा, उसने सोचा. वेबसाइट से तो वह काफ़ी अच्छा लग रहा था और वहाँ एक नया मनोचिकित्सा प्रशिक्षण का कोर्स भी था. जॉर्जीना ने और जानने की कोशिश की – वह कई भूतिया वेबसाइट पर जाती रहती थी. इस तरह की दूसरी जानकारी की तरह ही यहाँ भी कुछ खास नहीं मिला – किसी ने कुछ अजीब-सा देखा था, कुछ अजीब-सी बातें हो रही थीं. लेकिन किसी ने विस्तार से कुछ नहीं कहा था, इस जगह को भुला ही दिया गया था. भूतों की

    Enjoying the preview?
    Page 1 of 1