Discover millions of ebooks, audiobooks, and so much more with a free trial

Only $11.99/month after trial. Cancel anytime.

शरारती उँगलियाँ
शरारती उँगलियाँ
शरारती उँगलियाँ
Ebook366 pages3 hours

शरारती उँगलियाँ

Rating: 0 out of 5 stars

()

Read preview

About this ebook

यूएसए टुडे की बेस्टसेलिंग लेखिका जे.टी. लॉरेंस की विविधतापूर्ण, डार्क ह्यूमर से लबरेज़ और एक ही बैठक में पढ़ी जा सकनेवाली 12 लघु कथाओं के इस रोचक संग्रह में शामिल हैं:


वो बच निकला
एक आत्मघाती बच्चे को पता है कि उसने ग़लत जन्म ले लिया है। इस ग़लती को सुधारने के लिए उसे कुछ खास करना होगा, जो शायद उसकी माँ के लिए खौफ़नाक हो सकता है।


खुजली
एक तेज़, असहनीय, बेवजह की खुजली जो मुख्य नायिका को पहुँचा देती है पागलखाने।

ब्रिज गेट
इस तीखी और प्यारी लघु कथा में एक बेटी की अपने दूर रह रहे पिता से मिलने की तड़प है, जो चिट्ठियों के ज़रिए एकदूसरे से जुड़े हुए हैं। अपने लेखन में गिनाई जानेवाली व्याकरण की गलतियों से वह तो विचलित नहीं होती, बल्कि बाद में यह ज़रूर पता चलता है कि कमियाँ तो उसके प्यारे पापा में भी हैं। 


कश्मकश
एक औरत जो अपने पति का दिल नहीं तोड़ना चाहती, इसलिए वह धीरे-धीरे दे रही है उसे ज़हर। 




                                                                            ***

★★★★★ “भावनाओं के ज्वार में पिरोया हुआ लॉरेंस का हर एक शब्द उनकी हर कहानी को सुरुचिपूर्ण बनाता है।”— पैट्सी हेनेसी

★★★★★ “जे.टी. लॉरेंस को लघु कथाओं पर महारत हासिल है।”— डोरा बोना   


★★★★★ “हर कहानी बहुत ही बारीकी से बुनी गई है ... व्यंग्यपूर्ण, मर्मस्पर्शी, डरावनी, और मनोरंजक, यह पूरा संग्रह ही शानदार है” — ट्रेसी मिशेल ऐंडर्सन 



  
                                                                   &

Languageहिन्दी
Release dateNov 20, 2020
ISBN9781071563458
शरारती उँगलियाँ

Related to शरारती उँगलियाँ

Related ebooks

Reviews for शरारती उँगलियाँ

Rating: 0 out of 5 stars
0 ratings

0 ratings0 reviews

What did you think?

Tap to rate

Review must be at least 10 words

    Book preview

    शरारती उँगलियाँ - JT Lawrence

    शरारती उँगलियाँ

    –––––––––––––––––––––––––––––

    प्रथम संकलन

    लेखिका के बारे में

    जे. टी. लॉरेंस, एमज़ॉन की एक बेस्टसेलिंग लेखिका, नाटककार और किताबों की डीलर हैं। वह पार्कव्यू, जोहान्सबर्ग में सामने के एक लाल दरवाज़े वाले घर में रहती हैं।

    ––––––––

    www.jt-lawrence.com

    janita@pulpbooks.co.za

    facebook.com/JanitaTLawrence

    twitter.com/pulpbooks

    author/jtlawrence

    bookbub.com/profile/jt-lawrence

    यह किताब, लघु कथाओं की मेरी मार्गदर्शिका संत, जूलिया-ऐन मैलॉन को समर्पित है

    शरारती उँगलियाँ

    –––––––––––––––––––––––––––––

    प्रथम संकलन

    अनुक्रम

    ––––––––

    लेखिका के बारे में

    शरारती उँगलियाँ

    ब्रिज गेट

    खुजली

    कश्मकश

    ट्रैवलिंग स्लैक्स

    कुछ उधार का

    झूठा सच

    ग्रे मैजिक

    कबूतरों का जोड़ा

    लिटिल पिंक बुक

    तहों के पार

    शरारती उँगलियाँ

    वो बच निकला

    1

    ___________

    ब्रिज गेट

    प्यारे पापा!

    माँ ने कहा कि मुझे आपको चिट्ठी लिखनी चाहिए। मैंने माँ से पूछा भी कि आप कब आओगे, लेकिन उन्होंने कहा कि उनको नहीं  मालूम। मैंने कहा कि मैं आपसे फ़ोन पर बात करना चाहती हूँ लेकिन उन्होंने कहा कि आप फ़ोन नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि आप शायद चिट्ठी का भी जवाब न दें, लेकिन मुझे कोशिश तो करनी चाहिए। 

    चिट्ठी भेजने के लिए पता है ‘ब्रिज गेट’, लेकिन मैं नहीं जानती कि यह क्या है। सुनने में तो किसी बी ऐंड बी जैसा लगता है। क्या आप किसी बी ऐंड बी में रह रहे हैं?

    चिट्ठी के साथ दिक्कत यह है कि मुझे वाकई में समझ में नहीं आता कि मैं क्या लिखूँ। अगर हम बातचीत करते तो शायद मुझे पता होता कि मुझे क्या कहना है, लेकिन चिट्ठी तो बिलकुल ही अलग चीज़ है। इसे लिखना तो किसी खाली कमरे से बातें करने जैसा ही लगता है।

    माँ ने मुझे कहा है कि आपको स्कूल के बारे में बताऊँ। स्कूल ठीक है। मुझे इंग्लिश पसंद है लेकिन ज्योग्राफ़ी बिलकुल नहीं। इंग्लिश में हम किसी शेक-स्पियर के बारे में पढ़ रहे हैं जिसे समझना बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे वह अच्छा लगता है, ख़ासतौर से मैकबेथ। अगले साल हम रोमियो ऐंड जूलिएट पढ़ेंगे जिसका मुझे बेसब्री से इंतज़ार है।

    मैंने और सारा-जेन (जो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है) ने उस दिन अपने सारे बाल काट लिए! माँ बहुत गुस्सा हुईं लेकिन मुझे लगता है कि वो मेरे बाल थे और मैं उनके साथ जो चाहे वो करूँ। मैं अब 11 साल की हो चुकी हूँ, कोई छोटी बच्ची नहीं रह गई हूँ। ख़ैर हमारा बाल काटना इतना अच्छा भी नहीं लग रहा था इसलिए एस-जे (सारा जेन) की माँ हमारा हुलिया सही कराने के लिए हमें हेयरड्रेसर के पास ले गईं और अब ये काफ़ी अच्छा लगता है। माँ ख़ुश थीं। एस-जे की माँ को लगता है कि एस-जे पर मेरी संगत का बुरा असर पड़ रहा है, जबकि मेरी माँ को तो इसका उलटा ही लगता है। दुनियाभर की माँ ऐसी ही होती हैं! हेयरड्रेसर कहती है कि मैं अब किसी कीमो चिक के बजाय एक चीकी एल्विन ज़्यादा लगती हूँ। मुझे नहीं मालूम कि कीमो या एल्विन क्या होते हैं।

    अब मैं यह चिट्ठी ख़त्म करके इसे पोस्ट करने जा रही हूँ। उम्मीद करती हूँ कि यह आप तक पहुँच जाएगी। उम्मीद करती हूँ की आप जवाब भी देंगे। यह सोचना ही कितना अजीब है कि मेरे एक पापा कहीं हैं जिनसे मैं मिल नहीं सकती। यह कुछ-कुछ ऐसा ही है जैसे कि आप ज़िंदा ही न हों।

    प्लीज़ वापस ज़रूर लिखिएगा!

    ढेर सारा प्यार

    आपकी एम.

    प्यारी एमिली!

    तुमने मुझे जो चिट्ठी भेजी थी वो मैंने तुम्हें वापस इस लिफ़ाफ़े में भेजा है। तुम देख सकती हो कि मैंने उसमें तुम्हारी स्पेलिंग और ग्रामर की ग़लतियाँ सुधारी हैं। उम्मीद करता हूँ कि तुम उन्हें ध्यान से पढ़ोगी। ख़ासतौर से मैं तुम्हारा ध्यान उस ओर खींचना चाहता हूँ कि जिस तरह से तुमने मैं और सारा-जेन लिखा है, जबकि उसे सारा-जेन और मैं होना चाहिए था। तुम्हें एकवचन और बहुवचन का भी ध्यान रखना चाहिए दुनियाभर की माँ लिखने के बजाय तुम्हें दुनियाभर की माएँ लिखना चाहिए था। और तुम विस्मयाधिबोधक चिह्नों का भी बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करती हो। किसी के अपमान की तरह इन चिह्नों का इस्तेमाल भी तभी करना चाहिए जब बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी हो। 

    उम्मीद करता हूँ कि एल्विन से तुम्हारा मतलब एल्फ़िन से था जिसका मतलब एक एल्फ़ होता है।

    कीमो से मुझे लगता है कि तुम केमो की बात कर रही हो, जैसे कि केमोथेरेपी में होता है जो कैंसर का एक इलाज है जिसमें सिर के सारे बाल झड़ जाते हैं (और जिसका मज़ाक किसी को भी नहीं उड़ाना चाहिए, एक हेयरड्रेसर को तो बिलकुल भी नहीं)।

    उम्मीद करता हूँ कि तुम्हें सब समझ में आ गया होगा।

    तुम्हारे पापा!

    ––––––––

    प्यारे पापा!

    आपकी चिट्ठी के लिए थैंक यू! मैं सच में बहुत खुश हूँ। आपकी बताई हुई ग़लतियों को मैंने ध्यान से पढ़ा और मैं कोशिश करूँगी कि उन्हें दोबारा न दोहराऊँ। मुझे आपकी लाल पेन पसंद है। आपको वो कहाँ से मिली? मेरे पास भी वैसी ही एक है लेकिन वो पिंक है और उसकी महक भी बहुत अच्छी है और जब उसे थोड़ा झटक कर लिखें तो उसके अंदर का ग्लिटर चमकता भी है। 

    सारा-जेन और मेरा इस बात को लेकर झगड़ा हो गया था कि कौन ज़्यादा अच्छा डांसर है (हम दोनों में से), लेकिन हम फिर से दोस्त बन गए। उसकी माँ इस बात से बहुत खुश थी कि हमदोनों की बातचीत बंद हो गई, और अब वो फिर से दुखी हो गई है क्योंकि अब हमदोनों फिर से बात करने लगे हैं। हम फिर से सबसे अच्छे दोस्त बन गए हैं। मैं जब भी सारा के घर जाती हूँ तो उसकी माँ एक अजीब-सा मुँह बना लेती है, जैसे कि बिना दांतों का कोई बूढ़ा कुत्ता हो जो हँसने की कोशिश कर रहा हो लेकिन हँस नहीं सकता। इसलिए हमारे घर पर ही उसका आना बेहतर रहता है। माँ हमेशा काम ही करती रहती है इसलिए हम जो भी करना चाहें, कर सकते हैं। हम अमेरिकन आइडल देखते हैं और डिनर में पॉपकॉर्न या ओट्स खाते हैं। अगर खाना बनाने का मन हुआ तो हम ग्रिल किया हुआ चीज़ खाना पसंद करते हैं। फ़्रिज में हमेशा बहुत सारा खाना तो नहीं रहता है लेकिन चीज़ और ब्रेड हमेशा रहते हैं।

    आप वहाँ डिनर में क्या खाते हो पापा, और आप कहाँ रह रहे हो?

    ढेर सारा प्यार

    एम.

    • • •

    नोट : इतने सारे काटने के निशान के लिए सॉरी पापा। मैं विस्मय चिह्नों का इस्तेमाल करती रहती हूँ और फिर मुझे आपकी कही बात याद आ जाती है और फिर मैं उन्हें हटा देती हूँ।

    प्यारी एमिली!

    मुझे तुमने जो चिट्ठी लिखी थी उसे मैं एक बार फिर से इस लिफ़ाफ़े में भेज रहा हूँ। मैं देख रहा हूँ कि तुम्हारी स्पेलिंग अब बेहतर हो रही है। तुम्हें वाक्य-विन्यास पर थोड़ी और मेहनत करने की ज़रूरत है। तुम्हें और फिर और फिर और फिर लिखने के बजाय सही विराम-चिह्नों और संयोजन चिह्नों का इस्तेमाल करना चाहिए। खासतौर से इस मामले में, मैं तुम्हें यह लिखने की सलाह दूँगा, मैं विस्मय चिह्नों का इस्तेमाल करती रहती हूँ, लेकिन फिर मुझे आपकी कही बात याद आ जाती है और मैं उन्हें हटा देती हूँ।

    यह लिखित शब्द है जो स्पष्ट और भावपूर्ण होना चाहिए; किसी रियलिटी टीवी के डांस मैराथन की तरह नहीं कि जो तुम्हें थका डाले।

    इस शाम के डिनर में पॉर्क सॉसेज और मैश्ड पोटैटो खाने को थे। थोड़ी से मटर भी थी लेकिन उसका रंग उतर चुका था, और इसलिए उसे छोड़ देना ही बेहतर था।

    तुम्हारे पापा!

    ––––––––

    प्यारे पापा!

    मुझे याद नहीं आख़िरी बार हमने बैंगर्स और मैश कब खाए थे! मुँह में पानी आ गया! आप बहुत खुशकिस्मत हैं। मैं माँ के बनाए खाने को बहुत मिस करती हूँ। आपका खाना बनाना मुझे याद नहीं है। क्या आपने कभी खाना बनाया था? हो सकता है कि आप सबसे अच्छे कुक रहे हों, लेकिन इसे समझने के लिए तब मैं बहुत छोटी थी। या फिर यह शायद इतनी पुरानी बात होगी कि मुझे याद ही नहीं है। ख़ैर, मैं जानती हूँ कि भेड़िये को दूर रखने के लिए माँ को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। कम से कम, वो घर में अब भी रह रही है, किसी तरह। मेरा मतलब है कि ज़्यादातर समय तो वह घर पर होती है नहीं है, और जब होती भी है तो ऐसा लगता है कि बहुत दूर है। जैसे कि वह यहाँ होकर भी यहाँ नहीं हो। जैसे कि वह खुद को किसी और कमरे या किसी और घर में मौजूद महसूस कर रही हो।

    सारा-जेन की माँ तो अब पहले से भी ज़्यादा बुरी हो गई है। उसके पापा कुछ समय के लिए बाहर गए (आपकी तरह), लेकिन फिर वह वापस आ गए। एस-जे की माँ तो उन्हें एक हारा हुआ इंसान और एक मिस-क्री-एंट ही मानती है। मुझे बिलकुल नहीं मालूम की एक मिस-क्री-एंट क्या होता है, लेकिन उन्होंने उसके पापा को वापस आने दिया और अब वो फिर से घर में कुत्ते जैसी शक्ल बनाए घूमती फिरती हैं।

    काश कि आप वापस आ जाते। जब मैं माँ से पूछती हूँ कि क्या ऐसा कभी होगा तो वह मुझे डेथ स्टेयर के साथ देखती है। डेथ स्टेयर वह होता है जब कोई आपको घूरकर आँखें गोल करके गुस्से से तब तक देखता है जब तक आपको यह समझ में न आ जाए कि आपने जो किया है वह सही नहीं है। शनिवार को मैं 12 की हो जाऊँगी जिसका मतलब है कि मैं अब लगभग बड़ी हो चुकी हूँ। माँ घर पर पार्टी रखना चाहती है लेकिन मैंने कह दिया कि पार्टी तो बच्चों के लिए होती है और मैं तो बस बाहर जाकर एस-जे और मुरे के साथ आइस स्केटिंग करना चाहती हूँ और फिर उसके बाद मिल्की लेन जाकर वैफ़ल्स खाना चाहती हूँ। 

    क्या आप बी ऐंड बी में कभी आइस-स्केटिंग करने गए हो? 

    आपकी प्यारी

    एम.

    प्यारी एमिली!

    हमेशा की तरह इस बार भी तुम्हारी पिछली चिट्ठी साथ में भेजी है।

    मिस्क्रिएंट एक आवारा, बदमाश और दुष्ट इंसान होता है। 

    और भेड़िए को दूर रखना एक कहावत है जिसका मतलब किसी तरह गुज़ारा करना होता है, न कि सचमुच के भेड़िए को भगाना। 

    तुम्हारा वाक्य-विन्यास काफ़ी सुधर चुका है, लेकिन मुझे डर है कि तुम्हारी स्पेलिंग और भी ख़राब होती जा रही है। शायद एक डिक्शनरी तुम्हारे कुछ काम आ सके? मैं घर पर बने अपने ऑफिस में एक डिक्शनरी रखा करता था, लेकिन मुझे लगता है कि अब ऑफिस तो वहाँ नहीं ही होगा। शायद तुम्हारी माँ को पता हो कि वह डिक्शनरी अब कहाँ है। अगर तुम चाहो तो उन्हें पूछ सकती हो; बशर्ते तुम्हें एक बार और घूरे जाने से डर न लगता हो।

    यहाँ हमारे लिए वैफ़ल्स या आइस-स्केटिंग नहीं हैं, और मैं इन्हें मिस भी नहीं करता हूँ।

    ये मुरे कौन है?

    तुम्हारे पापा! 

    ––––––––

    प्यारे पापा!

    मैंने माँ से आपकी डिक्शनरी के बारे में पूछा लेकिन वो तो भड़कते हुए ऐसे कमरे से निकल गईं कि जैसे मैंने कुछ ग़लत कह दिया हो। वो कहती है कि मुझे एटिट्यूड प्रॉबलम है लेकिन इसके उलट मुझे तो लगता है कि उसे ही गुस्से को काबू करना नहीं आता है। गुस्से को काबू करने से मेरा मतलब है कि जब आपको वाकई में बहुत तेज़ गुस्सा आ रहा हो लेकिन फिर आप उसे कुछ समय के लिए दबा जाएँ और बाद में वह किकबॉक्सिंग या पिजन शूटिंग या ऐसे ही किसी अच्छे तरीके से बाहर निकले। वह कहती है कि जब से मैं 13 की हुई हूँ, उसके लिए किसी बुरे सपने की तरह ही हूँ। मुझे उसकी यह बात बहुत बुरी लगी। 

    मुरे और सारा-जेन और मैं अब सबसे अच्छे दोस्त हैं। हम सबकुछ साथ में ही करते हैं। एस-जे मुझे नेल पॉलिश और झुमके बॉरो करती है (क्या मैंने आपको बताया कि मैंने अपने कान छिदवाए हैं?) और मुरे मुझे किताबें बॉरो करता है। इतनी रोचक किताबें जो दिमाग के दरवाज़े खोल देती हैं।

    ख़ैर मैंने आपको डिक्शनरी हर जगह ढूँढ़ी और मुझे आपकी और माँ की कुछ पुरानी तस्वीरें भी मिलीं जब आप दोनों और भी जवान थे। मुझे नहीं पता था कि आपदोनों कभी इतने खुश भी थे। उन तस्वीरों को देखकर काफ़ी अजीब लगा – मुझे एकसाथ ही खुशी भी हुई और बुरा भी लगा। मैंने माँ को कुछ नहीं कहा। मैं उसे रोते हुए नहीं देख सकती, तब भी जब वह मतलबी होने लगे। मैं इसी बारे में सोचती रहती हूँ कि आपको मेरी वजह से जाना पड़ा।

    आप जहाँ पर हैं वह कैसी जगह है पापा? बी ऐंड बी में आप सारा दिन क्या करते हैं? आपके वहाँ होने के बारे में सोच पाना भी बहुत मुश्किल है क्योंकि मुझे उस जगह के बारे में कुछ भी नहीं मालूम।

    ––––––––

    आपकी प्यारी

    एम.

    ––––––––

    प्यारी एमिली!

    तुम्हारी पिछली चिट्ठी फिर भेजी है। प्लीज़ उसे ध्यान से पढ़ना। ‘बॉरो’ करने का जो इस्तेमाल तुमने किया उसकी बजाय तुम्हें ‘लेंड’ करना लिखना चाहिए था। हम लोगों को जब चीज़ें उधार देते हैं तो ‘लेंड’ करते हैं और जब उनसे उधार लेते हैं तो ‘बॉरो’ करते हैं दूसरे शब्दों में कहूँ तो सारा-जेन अपनी नेल पॉलिश तुम्हें लेंड करती है और मुरे तुम्हें अपनी किताबें लेंड करता है। तुम अपने दोस्तों से नेल पॉलिश और किताबें बॉरो करती हो। 

    डिक्शनरी को एक बार फिर से खोजना। उसे वहीं पर कहीं होना चाहिए।

    मेरे काम के बारे में मैं यही कहूँगा कि ज़िंदा रहने के लिए मैं पढ़ाई और गार्डेनिंग करता हूँ।

    बस इतना ही।

    तुम्हारे पापा!

    नोट : मैं तुम्हारी वजह से नहीं गया।

    ––––––––

    प्यारे पापा!

    मैं मुरे से प्यार करने लगी हूँ। मैं उसके बारे में ही सोचती रहती हूँ और अपनी ज्योग्राफ़ी की क्लास में सारा समय अपना नाम और उसका सरनेम ही लिखते बिताती हूँ जैसे कि हमारी शादी हो गई हो। मैं एक दिन अपने होनेवाले बच्चों के नाम सोचती रहती हूँ। मैं जानती हूँ कि अभी मैं केवल 14 की हूँ लेकिन काश कि अभी मेरी शादी हो सकती। अगर हम रोमियो और जूलिएट के समय में रह रहे होते तो शायद हो भी सकती थी। ऐसा मेरी इंग्लिश टीचर ने कहा।

    मैं फिर से एक दिन आपकी डिक्शनरी खोज रही थी (मैं यह तब करती हूँ जब कभी मैं घर में यूँ ही घूमती रहती हूँ) और माँ का गुस्सा फिर से फूट पड़ा (साफ़ है कि उसका गुस्सा उससे संभल नहीं रहा) और उसने यह मान लिया कि आपके जाने के बाद उसने आपका सारा सामान पैक करके किसी आश्रम को दान में दे दिया था। मुझे तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ! उम्मीद करती हूँ कि आप ज़्यादा परेशान नहीं होंगे। मैंने आपकी कुछ चीज़ें चुन ली हैं (जो कुछ भी आपकी चीज़ों में से बचा हुआ था, उनमें से) और उन्हें छिपाकर अपने बेडरूम में रख लिया है ताकि माँ उन्हें में दान में न दे दे। हालांकि मुझे पता है कि वह मेरे चीज़ों पर नज़र रखती है और इसलिए मैं वादा नहीं कर सकती कि मैं उन सारी चीज़ों को हमेशा रख पाऊँगी। 

    बी ऐंड बी में आप किस तरह की गार्डेनिंग करते हैं पापा?

    ––––––––

    आपकी प्यारी

    एम. 

    ––––––––

    प्यारी एमिली!

    तुम अपने लिखने में कुछ ज़्यादा ही पैरेंथेसिस का इस्तेमाल करती हो। यह एक बुरी आदत है।

    इससे पहले कि बहुत देर हो, यह आदत छोड़ दो।

    अपनी माँ के प्रति इतना सख़्त रवैया मत रखो। मुझे यकीन है कि वो अपना पूरा प्रयास कर रही है।

    यह सब उसके लिए आसान नहीं है।

    मैं एक रोज़ गार्डेन लगाने के बीच में हूँ। इसमें बहुत खुदाई करनी पड़ती है और मेरे हाथ भी उनके काँटों से लगभग छलनी ही हो गए हैं। अगर हमें कभी गरम पानी मिलता है तो यह कांटे फिर नहाते समय चुभते हैं। और वह ब्रिज गेट है, न कि कोई बी ऐंड बी।

    जहाँ तक रोमियो और जूलिएट की बात है, तो अभी इतनी जल्दबाज़ी करने की कोई ज़रूरत नहीं है। याद करो कि बाद में वह कहानी कैसा मोड़ लेती है। यहाँ भी शेक्सपियर की एक कहानी चल रही है (एक प्रकार से)। हालांकि, हमारे यहाँ मॉन्टेग्युज़ और कैप्युलेट्स के बजाय ब्लैकजैक्स और वाइट कॉलर्स हैं। हालांकि मैं इस भेदभाव को नहीं मानता और इसमें शामिल नहीं होना चाहता, लेकिन फिर भी मुझे एक वाइट कॉलर के तौर पर ही देखा जाता है। मैं अपने काम से ही काम रखता हूँ और ज़रूरी बातों पर ध्यान देता हूँ, जैसे कि मेरे रोज़ गार्डेन। मेरा अनुभव कहता है कि कोई पक्ष लेने से कभी भी कुछ अच्छा निकलकर नहीं आता है।

    मेरी चीज़ों की इतना चिंता मत करो। मेरे पास मेरी ज़रूरत की हर चीज़ है। तुम्हें जो कुछ भी अपने लिए चाहिए, बस वही रखो और बाकी सबकुछ फेंक दो।

    स्मिथ हमेशा कहता है कि अपने पास जितना ज़्यादा रखोगे उतने ही आपके पास कम ऊर्जा होगी क्योंकि भौतिक चीज़ों को रखने की कीमत आपको अपनी ऊर्जा से चुकानी पड़ती है। कम होना, हमेशा ही ज़्यादा होने के बराबर होता है। कभी-कभी मुझे लगता है कि स्मिथ का दिमाग इन बातों से बहुत भर चुका है – वह बहुत किताबें पढ़ता है – लेकिन मुझे लगता है कि यह बात सच है, फिर भले ही स्मिथ केले इकट्ठा करके उन्हें अपने तकिये के नीचे रखता हो। शायद किसी कारण से उसे ऐसा लगता हो कि यह नियम केलों पर लागू नहीं होता है।

    तुम्हारे पापा!

    ––––––––

    प्यारे पापा!

    मैं मुरे और सारा-जेन से नफ़रत करती हूँ। पेज पर यह वॉटरमार्क देख रहे हैं? ये आँसू हैं।

    Enjoying the preview?
    Page 1 of 1