Discover millions of ebooks, audiobooks, and so much more with a free trial

Only $11.99/month after trial. Cancel anytime.

अपनी सक्सेस का दरवाजा खोले।
अपनी सक्सेस का दरवाजा खोले।
अपनी सक्सेस का दरवाजा खोले।
Ebook202 pages1 hour

अपनी सक्सेस का दरवाजा खोले।

Rating: 0 out of 5 stars

()

Read preview

About this ebook

हेलो दोस्तों, मैं राजेंद्र वर्मा मोटिवेशनल स्पीकर और डिजिटल एंटरप्रेन्योर। और इस बुक में आपको बताने जा रहा हूं कुछ ऐसी चीजें जो आपको स्कूल कॉलेज में नही सिखाई जाती,और ये भी जानने को मिलेगा की ज्यादातर लोग गरीब क्यों रह जाते हैं,और अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो केसे आसान कदम उठाकर आप भी अमीर बन सकते हैं।
क्या आप भी चाहते हो आपके पास एक अच्छी और खुशहाल ज़िंदगी हो?
क्या आप भी चाहते हैं कि जिन चीज़ों को सपने आप देखते हो वो सपने आपके हकीकत में पूरे हो?
क्या आप भी चाहते हो मेरी लाइफ एक सक्सेसफुल लाइफ हो।
देखो अमीर बनना पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है बस आपको पता नहीं होता की ये काम केसे करता है जो आपको इस बुक में सीखने को मिलेगा । इस बुक में बताए गए आसान स्टेप अपनाकर आप भी अमीर और सफल बन सकते हैं। 
आपको जल्दी अमीर क्यों बनना चाहिए ? 
और अगर आप लेट अमीर /कामयाब होते है तो आप क्या क्या खो सकते हो?
तो अगर आप ये सब चीजे जानना चाहते हैं तो आपने सही किताब चुनी है। ये किताब आपके लिए ही है।

Sepcial thanks 
मेरे दोस्त 
Rajni verma & Mukesh Sindhu

Languageहिन्दी
Release dateJul 15, 2022
ISBN9798201747794
अपनी सक्सेस का दरवाजा खोले।
Author

Rajender verma

मोटिवेशनल स्पीकर और डिजिटल एंटरप्रेन्योर

Related to अपनी सक्सेस का दरवाजा खोले।

Related ebooks

Reviews for अपनी सक्सेस का दरवाजा खोले।

Rating: 0 out of 5 stars
0 ratings

0 ratings0 reviews

What did you think?

Tap to rate

Review must be at least 10 words

    Book preview

    अपनी सक्सेस का दरवाजा खोले। - Rajender verma

    INDEX

    सबसे पहले मैं आपको धन्यवाद करता हूं इस बुक को खरीदने के लिए क्यों क्योंकि आप सच में वह इंसान हो जो अपनी जिंदगी में सीरियसली कुछ बड़ा करना चाहते हो, कुछ सीखना चाहते हो, बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो खुद पर इन्वेस्ट करते हैं, इस बुक को खरीद कर आपने खुद को उन लोगों से आगे कर लिया जिन्होंने यह बुक मिस कर दी! अगर आप भी चाहते  तो आप भी इस बुक खरीदने के पैसे कहीं और लगा सकते थे लेकिन नहीं, आपने यह बुक खरीदी है तो पता चलता है आप कुछ नया सीखने और सक्सेस होने के राज को जानना चाहते हो तो मेरा भी यह फर्ज बनता है कि आपका दिए पैसे का एक-एक पाई बिल्कुल भी वेस्ट ना जाए तो आपको मैं गारंटी देता हूं इस बुक को जब आप पूरी रीड करोगे तो आपको जो इसमें सीखने को मिलेगा वह आप लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी नहीं जान पाओगे और अगर कोई सिखाएगा भी तो हजारों में चार्ज करेंगे आप पहले बुक पढ़ो उसके बाद आप खुद ही बोल दोगे कि हमारा एक भी पैसा वेस्ट नहीं हुआ तो ज्यादा टाइम वेस्ट ना करते हुए चलिए स्टार्ट करते हैं

    उद्देश्य

    इस बुक को लिखने के पीछे मेरा उद्देश्य करोड़ों लोगों को इंस्पायर करना है जो पूरी लाइफ फाइनेंशली स्ट्रगल करते हैं जिनको यह नहीं पता होता इन्वेस्टिंग क्या चीज होती है, पैसा हमारी लाइफ में कैसे काम करता है, आदतें कैसे काम करती है, लाइफ के लिए क्या चीजें ज्यादा जरूरी है, कब से स्टार्ट करना चाहिए जॉब करना चाहिए और बिजनेस करना चाहिए!

    देखो मैंने 2016 में ट्वेल्थ पास आउट किया था उसके बाद मैंने 5 से 6 साल जॉब की मैंने वहां पर चीजों को समझा और देखा ऐसे बहुत से लोग हैं जो अमीर है और ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो जिंदगी भर मेहनत करते रहते हैं लेकिन वह फाइनेंशली फ्री  ही नहीं हो पाते क्या रीजन है कि एक गरीब इंसान है वह अमीर नहीं बन पा रहा, देखो मेरे अंदर बचपन से ही जुनून था कि मुझे कुछ बड़ा करना है पर मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे बड़ा क्या बड़ा करना है, कैसे बड़ा करना है, क्या मेरा प्रोडक्ट होना चाहिए , मैं लोगों की कौनसी प्रॉब्लम्स को  सॉल्व कर सकता हूं मैंने इसी जिद के चलते मैंने इंटरनेट पर बहुत ट्राई किया बहुत चीजें ट्राई जी मैंने लेकिन कहीं पर भी मुझे मेरा आईडिया नजर नहीं आ रहा था कि मेरा आइडिया आखिर क्या हो सकता है जिससे लाखों करोड़ों लोगों की हेल्प हो सके तो जब मैंने इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च करना स्टार्ट किया मैंने जानना स्टार्ट किया कि अमीर बनते कैसे हैं अमीर बनने के लिए क्या-क्या चीजें चाहिए, कैसे पैसा फ्लो करता है तो जब मैंने इंटरनेट पर चीजें रिसर्च करना स्टार्ट किया हैरान रह गया जो मैंने चीजों को समझा तो मैंने पहले जो बुक रीड की वो थी रिच डैड पुअर डैड जिसमें मुझे यह पता चला कि अमीर लोग कैसे काम करते हैं और गरीब लोग कैसे काम करते हैं अमीर लोग अमीर कैसे बनते हैं क्या वह बचपन से अमीर होते हैं तो यह सब चीजें वही जब मुझे पता लगी उस बुक से, उसके बाद से मेरा जॉब से मन भर गया But  उस टाइम मेरे पास ना कोई प्रोडक्ट था और ना ही ऐसा कोई आईडिया था और ना ही मेरे पास कोई शेविंग्स थी ताकि मैं अपना कोई बिजनेस स्टार्ट कर सकू, मैं जॉब करता रहा और साथ साथ में बुक्स रीडिंग करना स्टार्ट किया जिससे मैंने अपने आप को इतना इंप्रूव कर लिया कि जो मेरे साथ में मेरे दोस्त रहते थे उनसे मैं काफी हद से ज्यादा सोचने में काम करने में एक्सपर्ट हो गया । चीजें पता चलती गई वैसे वैसे मैं जॉब से दूर होता चला गया तो फाइनली मैंने जॉब छोड़ दी But अभी भी मेरे पास कोई प्रोडक्ट अपना कोई आईडिया नहीं था लेकिन अपने अंदर एक विश्वास था यहां कुछ बड़ा करना है लेकिन क्या बड़ा करना है अभी भी कन्फ्यूजन थी, जब मैंने जब मैंने ध्यान से देखा कि जहां में जॉब कर रहा हूं वहां पर इतने सारे मेरे दोस्त जोकि ग्रेजुएट,पोस्टग्रेजुएट पास किए हुए हैं लेकिन फिर भी वह 8 से ₹10,000 की जॉब कर रहे हैं क्यों क्या रीजन है कि इतनी स्टडी करने के बाद भी एक लड़का जो 8 से ₹10000 की जॉब में वह भी गुडगांव, दिल्ली जैसे शहर में रहकर जॉब कर रहा है तो खुद सोचो कि ₹8000 में आज के टाइम में क्या हो सकता है, रहने खाने का खर्च भी नहीं निकलता आठ ₹10000 में तो, जब मैंने उनसे सवाल किया कि आपके पास इतनी हाई एजुकेशन होने के बाद भी अभी 8 ₹10000 की जॉब क्यों कर रहे हो उनका जो रिप्लाई था जो मिल जाए वही ठीक है वहां पर मैंने एक चीज नोटिस की के जितने लोगों से मैं मिला कितने लोगों से मुझे यह पता लगा कि किसी के पास भी Specific गोल नहीं है लाइफ का, तो मेरे माइंड में विचार आया की क्यों न जो मुझे आता हैं वो उन सभी लोगो के साथ शेयर किया जाए ताकि हर उस बच्चे को अपनी स्टडी कॉम्प्लीट करने से पहले वो चीज पता चल जाए जो अमीर लोगों को पता होती है,कितना ज्यादा इफेक्ट पड़ेगा जब एक इंसान को ये पता चल जाए कि कैसे वो अपनी सेविंग्स ,इन्वेस्टमेंट ,और पैसे को मैनेज कर सकता है और उससे वो ग्रेजुएशन तक इतना पैसा बना ले की , उसके बाद उसको जॉब मिल जाए तो अच्छी बात, नहीं तो वो अपने पैसे से ऐसा कुछ स्टार्ट कर से ताकि उसको जॉब के लिए भटकना न पड़े, बहुत ऐसे मेरे भाई मेरी बहन जो अभी 10th स्टैंडर्ड में है या फिर 12 स्टैंडर्ड में है जिनको पता नहीं है कि लाइफ में करना क्या है वह सिर्फ चल रहे हैं कि फलाना आदमी वो चीज कर रहा है तो मैं भी वह काम कर लूं या फलाना आदमी उस चीज़ की कोचिंग ले रहा है मैं भी वो कोचिंग ले लूं। तो सब इसी जाल में फंसे हुए हैं किसी को पता नहीं है कि उनको असल में लाइफ में करना क्या है उनका लाइफ में असली गोल क्या है वह सिर्फ लोगों के पीछे चल रहे हैं लेकिन सोचो क्या होगा अगर किसी बच्चे को, आठवीं क्लास के बच्चे को यह पता लग जाए कि पैसा कैसे कमाया जाता है पैसा कैसे काम करता है, इन्वेस्टिंग क्या होती है, कंपाउंडिंग क्या होती है, सोचना कैसे होता है, गोल कैसे सेट करना होता है, आदतें कैसे काम करती है अगर यह सब चीजें उसे पहले पता लग जाती है तो  मुझे नहीं लगता कि आने वाले टाइम में उसे कोई जॉब की जरूरत होगी क्योंकि जो बंदा जितनी जल्दी टाइम को समझ लेता है यह समझ लेता है कि कौन से स्किल की डिमांड है और यह समझ लेता है पैसा कैसे काम करता है और इन्वेस्टिंग क्या है तो मुझे नहीं लगता कि उसे कोई जॉब की जरूरत होगी फ्यूचर में क्योंकि जब तक वह अपनी ग्रेजुएशन कंपलीट करेगा और साथ में अपनी शेविंग करके इन्वेस्टिंग करता है उसके पास इतना पैसा हो जाता है क्यों चाहे तो बाद में अपना खुद का कोई बिजनेस स्टार्ट कर सकता है या फिर साथ में अगर स्किल सीख लेता है और ग्रेजुएशन तक उसे पार्ट टाइम करता है ग्रेजुएशन के बाद स्किल से इतना पैसा कमा सकता है जितना कोई इंसान जॉब करके  जिंदगी भर भी नहीं कमा पाता उतना पैसा वह सिर्फ और सिर्फ 1 साल में कमा  सकता है इसी उद्देश्य को लेकर के मैंने यह बुक लिखी है। यह चीजें स्कूल कॉलेज में कभी भी नहीं सिखाई गई थी और ना ही कभी सिखाई जाएगी और जितना जल्दी आप इनको सीख लोगे आप अपने लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को और ज्यादा शानदार बना सकते हो अगर आप इन चीजों को अप्लाई करोगे हो सकता है आप अभी अप्लाई करो तो आप भी जल्दी अमीर बन सकते हो लेकिन अगर आप रीड ही नहीं करोगे तो आप वही करते रहोगे जिंदगी भर जो आज तक आप करते आए हो और आपको केवल वही मिलता रहेगा जो आज तक आपको मिलता आया है। इसबुक को लिखने का पीछे मेरा यही उद्देश्य है की उन लोगों को जो अभी 20 की Age में एंटर हुए हैं या फिर इसे ज्यादा की उम्र में भी कोई है तो उन सभी को यह चीजें पता होनी चाहिए जो कि आपको कभी भी स्कूल-कॉलेज में नहीं सिखाई जाती क्या होता है अगर आपको यह चीजें स्कूल कॉलेज में पता होती, तो मेरा सिर्फ मकसद यही है लोगों को उन चीज के बारे में सिखाना जो उन्हें कभी स्कूल कॉलेज में नहीं सिखाई जाती। इस बुक को लिखने में, मैं धन्यवाद करता हूं मेरी दोस्त रजनी वर्मा को जिन्होंने मेरी इस बुक में बहुत मदद की ,

    Enjoying the preview?
    Page 1 of 1