Discover millions of ebooks, audiobooks, and so much more with a free trial

Only $11.99/month after trial. Cancel anytime.

Koi Deewana Kehta hai: कोई दीवाना कहता है
Koi Deewana Kehta hai: कोई दीवाना कहता है
Koi Deewana Kehta hai: कोई दीवाना कहता है
Ebook131 pages1 hour

Koi Deewana Kehta hai: कोई दीवाना कहता है

Rating: 0 out of 5 stars

()

Read preview

About this ebook

Dr. Kumar Vishwas is a brilliant poet of his own class, related to this age.
His songs depicts cultural philosophy, emotions, harmony. His effortless way of narrating songs is remarkable. Hi wonderfully crafts his poetry which is a pleasantry surprise.
This presence in the stage increases its glamor. Hawing melodious voice, unique style, poet and ghazalkar of high class make his apart from others. Along with poetry, his style of reciting his poems spell bound the audience.
If any poet, after Gopal Das Neeraj, Who has proved himself an the stage is none other than Dr. Kumar Vishwas.
Languageहिन्दी
PublisherDiamond Books
Release dateJul 30, 2020
ISBN9788128819599
Koi Deewana Kehta hai: कोई दीवाना कहता है

Related to Koi Deewana Kehta hai

Related ebooks

Related categories

Reviews for Koi Deewana Kehta hai

Rating: 0 out of 5 stars
0 ratings

0 ratings0 reviews

What did you think?

Tap to rate

Review must be at least 10 words

    Book preview

    Koi Deewana Kehta hai - Dr. Kumar Vishwas

    है

    तुमने इतना सब लूटा है,

    हर गायन में कुछ छूटा है…

    बाँसुरी चली आओ

    तुम अगर नहीं आयीं, गीत गा न पाऊँगा

    साँस साथ छोड़ेगी, सुर सजा न पाऊँगा

    तान भावना की है, शब्द-शब्द दर्पण है

    बाँसुरी चली आओ, होंठ का निमन्त्रण है

    तुम बिना हथेली की हर लकीर प्यासी है

    तीर पार कान्हा से दूर राधिका-सी है

    शाम की उदासी में याद संग खेला है

    कुछ गलत न कर बैठे, मन बहुत अकेला है

    औषधि चली आओ, चोट का निमन्त्रण है,

    बाँसुरी चली आओ, होंठ का निमन्त्रण है

    तुम अलग हुई मुझ से साँस की ख़ताओं से

    भूख की दलीलों से, वक्त की सज़ाओं से

    दूरियों को मालूम है दर्द कैसे सहना है

    आँख लाख चाहे पर होंठ से न कहना है

    कँचनी कसौटी को, खोट का निमन्त्रण है

    बाँसुरी चली आओ, होंठ का निमन्त्रण है

    मन तुम्हारा हो गया

    मन तुम्हारा

    हो गया तो हो गया।

    एक तुम थे जो सदा से अर्चना के गीत थे,

    एक हम थे जो सदा ही धार के विपरीत थे।

    ग्राम्य-स्वर कैसे कठिन आलाप, नियमित साध पाता,

    द्वार पर संकल्प के लखकर पराजय कँपकँपाता।

    क्षीण-सा स्वर

    खो गया तो खो गया।

    मन तुम्हारा

    हो गया तो हो गया।

    लाख नाचे मोर-सा मन, लाख तन का सीप तरसे, कौन जाने किस घड़ी, तपती धरा पर मेघ बरसे।

    अनसुने चाहे रहे तन के सजग शहरी बुलावे,

    प्राण में उतरे मगर जब सृष्टि के आदिम छलावे।

    बीज बादल

    बो गया तो बो गया

    मन तुम्हारा

    हो गया तो हो गया।

    मैं तुम्हें ढूँढने

    मैं तुम्हें ढूँढ़ने, स्वर्ग के द्वार तक

    रोज़ जाता रहा, रोज़ आता रहा

    तुम ग़ज़ल बन गयीं, गीत में ढल गयीं

    मंच से मैं तुम्हें गुनगुनाता रहा…

    ज़िन्दगी के सभी रास्ते एक थे

    सबकी मंज़िल तुम्हारे चयन तक रहीं

    अप्रकाशित रहे पीर के उपनिषद

    मन की गोपन-कथाएँ नयन तक रहीं

    प्राण के पृष्ठ पर प्रीति की अल्पना

    तुम मिटाती रही, मैं बनाता रहा

    तुम ग़ज़ल बन गयीं, गीत में ढल गयीं

    मंच से मैं तुम्हें गुनगुनाता रहा…

    एक ख़ामोश हलचल बनी ज़िन्दगी

    गहरा-ठहरा हुआ जल बनी ज़िन्दगी

    तुम बिना जैसे महलों में बीता हुआ

    उर्मिला का कोई पल बनी ज़िन्दगी

    दृष्टि-आकाश में आस का इक दिया

    तुम बुझाती रही, मैं जलाता रहा

    तुम ग़ज़ल बन गयीं, गीत में ढल गयीं

    मंच से मैं तुम्हें गुनगुनाता रहा…

    तुम चली तो गयीं मन अकेला हुआ

    सारी यादों का पुरज़ोर मेला हुआ

    जब भी लौटी नई खुशबुओं में सजी

    मन भी बेला हुआ, तन भी बेला हुआ

    खुद के आघात पर, व्यर्थ की बात पर

    रूठती तुम रही, मैं मनाता रहा

    तुम ग़ज़ल बन गयीं, गीत में ढल गयीं

    मंच से मैं तुम्हें गुनगुनाता रहा….

    मैं तुम्हें ढूँढने, स्वर्ग के द्वार तक

    रोज़ जाता रहा, रोज़ आता रहा….

    प्यार नहीं दे पाऊँगा

    ओ कल्पवृक्ष की सोनजूही

    ओ अमलतास की अमल कली

    धरती के आतप से जलते

    मन पर छायी निर्मल बदली

    मैं तुमको मधुसद्गन्ध युक्त, संसार नहीं दे पाऊँगा

    तुम मुझको करना माफ़, तुम्हें मैं प्यार नहीं दे पाऊँगा

    तुम कल्पवृक्ष का फूल और

    मैं धरती का अदना गायक

    तुम जीवन के उपभोग योग्य

    मैं नहीं स्वयं अपने लायक

    तुम नहीं अधूरी ग़ज़ल शुभे!

    तुम साम-गान सी पावन हो

    हिमशिखरों पर सहसा कौंधी

    बिजुरी-सी तुम मनभावन हो

    इसलिए व्यर्थ शब्दों वाला, व्यापार नहीं दे पाऊँगा

    तुम मुझको करना माफ़, तुम्हें मैं प्यार नहीं दे पाऊँगा

    तुम जिस शय्या पर शयन करो

    वह क्षीर-सिन्धु सी पावन हो

    जिस आँगन की हो मौलश्री

    वह आँगन क्या वृन्दावन हो

    जिन अधरों का चुम्बन पाओ

    वे अधर नहीं गंगा तट

    Enjoying the preview?
    Page 1 of 1