Discover millions of ebooks, audiobooks, and so much more with a free trial

Only $11.99/month after trial. Cancel anytime.

Nirmala with Audio
Nirmala with Audio
Nirmala with Audio
Ebook392 pages4 hours

Nirmala with Audio

Rating: 4 out of 5 stars

4/5

()

Read preview

About this ebook

आप इस पुस्तक को पढ़ और सुन सकते हैं।
-------------------------------------


यों तो बाबू उदयभानुलाल के परिवार में बीसों ही प्राणी थे, कोई ममेरा भाई था, कोई फुफेरा, कोई भांजा था, कोई भतीजा, लेकिन यहां हमें उनसे कोई प्रयोजन नहीं, वह अच्छे वकील थे, लक्ष्मी प्रसन्न थीं और कुटुम्ब के दरिद्र प्राणियों को आश्रय देना उनका कत्तव्य ही था। हमारा सम्बन्ध तो केवल उनकी दोनों कन्याओं से है, जिनमें बड़ी का नाम निर्मला और छोटी का कृष्णा था। अभी कल दोनों साथ-साथ गुड़िया खेलती थीं। निर्मला का पन्द्रहवां साल था, कृष्णा का दसवां, फिर भी उनके स्वभाव में कोई विशेष अन्तर न था। दोनों चंचल, खिलाड़िन और सैर-तमाशे पर जान देती थीं। दोनों गुड़िया का धूमधाम से ब्याह करती थीं, सदा काम से जी चुराती थीं। मां पुकारती रहती थी, पर दोनों कोठे पर छिपी बैठी रहती थीं कि न जाने किस काम के लिए बुलाती हैं। दोनों अपने भाइयों से लड़ती थीं, नौकरों को डांटती थीं और बाजे की आवाज सुनते ही द्वार पर आकर खड़ी हो जाती थीं पर आज एकाएक एक ऐसी बात हो गई है, जिसने बड़ी को बड़ी और छोटी को छोटी बना दिया है। कृष्णा यही है, पर निर्मला बड़ी गम्भीर, एकान्त-प्रिय और लज्जाशील हो गई है। इधर महीनों से बाबू उदयभानुलाल निर्मला के विवाह की बातचीत कर रहे थे। आज उनकी मेहनत ठिकाने लगी है। बाबू भालचन्द्र सिन्हा के ज्येष्ठ पुत्र भुवन मोहन सिन्हा से बात पक्की हो गई है। वर के पिता ने कह दिया है कि आपकी खुशी ही दहेज दें, या न दें, मुझे इसकी परवाह नहीं; हां, बारात में जो लोग जाऐं उनका आदर-सत्कार अच्छी तरह होना चहिए, जिसमें मेरी और आपकी जग-हंसाई न हो। बाबू उदयभानुलाल थे तो वकील, पर संचय करना न जानते थे। दहेज उनके सामने कठिन समस्या थी। इसलिए जब वर के पिता ने स्वयं कह दिया कि मुझे दहेज की परवाह नहीं, तो मानों उन्हें आंखें मिल गई। डरते थे, न जाने किस-किस के सामने हाथ फैलाना पड़े, दो-तीन महाजनों को ठीक कर रखा था। उनका अनुमान था कि हाथ रोकने पर भी बीस हजार से कम खर्च न होंगे। यह आश्वासन पाकर वे खुशी के मारे फूले न समाये।
इसकी सूचना ने अज्ञान बलिका को मुंह ढांप कर एक कोने में बिठा रखा है। उसके हृदय में एक विचित्र शंका समा गई है, रो-रोम में एक अज्ञात भय का संचार हो गया है, न जाने क्या होगा। उसके मन में वे उमंगें नहीं हैं, जो युवतियों की आंखों में तिरछी चितवन बनकर, ओंठों पर मधुर हास्य बनकर और अंगों में आलस्य बनकर प्रकट होती है। नहीं वहां अभिलाषाएं नहीं हैं वहां केवल शंकाएं, चिन्ताएं और भीरू कल्पनाएं हैं। यौवन का अभी तक पूर्ण प्रकाश नहीं हुआ है।
कृष्णा कुछ-कुछ जानती है, कुछ-कुछ नहीं जानती। जानती है, बहन को अच्छे-अच्छे गहने मिलेंगे, द्वार पर बाजे बजेंगे, मेहमान आयेंगे, नाच होगा-यह जानकर प्रसन्न है और यह भी जानती है कि बहन सबके गले मिलकर रोयेगी, यहां से रो-धोकर विदा हो जाऐगी, मैं अकेली रह जाऊंगी- यह जानकर दु:खी है, पर यह नहीं जानती कि यह इसलिए हो रहा है, माताजी और पिताजी क्यों बहन को इस घर से निकालने को इतने उत्सुक हो रहे हैं। बहन ने तो किसी को कुछ नहीं कहा, किसी से लड़ाई नहीं की, क्या इसी तरह एक दिन मुझे भी ये लोग निकाल देंगे? मैं भी इसी तरह कोने में बैठकर रोऊंगी और किसी को मुझ पर दया न आयेगी? इसलिए वह भयभीत भी हैं। ......

Languageहिन्दी
Release dateMay 4, 2017
ISBN9781329909045
Nirmala with Audio

Read more from Premchand

Related to Nirmala with Audio

Related ebooks

Reviews for Nirmala with Audio

Rating: 4 out of 5 stars
4/5

1 rating0 reviews

What did you think?

Tap to rate

Review must be at least 10 words

    Book preview

    Nirmala with Audio - Premchand

    E]book_preview_excerpt.html]nIs~UnD,ˍ~$?<D kѐH((mWѣu{HmrcKLթ/Y<7OsX/i_^ǿ?uss|w{ٶ_^$Ծ_'.iv?Wfwg8><߽}nݠ2Z,vwaw#Ni׷H/A9QwϞQxJVqmoimqWzH}z2 UMD vaxR[$h `f;Ɏb*uz JBepЏ<rf)v?}ynҿ 8`)wb%ȄL4:wĘ(!j zmK݃O4ۊH$i\~=}ǵ[YKs?4(dOOJ(Pڟ7~\H[?iP^6Ngtit@iЫ%3X)W8BX7"XKO5NGI<ĕSl@q'9]9 ZA Mڡ'I]%2c.SNp%~-Cl b'4۩4ս23̰^X  1HK iOӓ#?LɎ *kUfe4+y8A%8o'{7>-)ylH I,ш6Mڋ5ޥLSZ 1;Tن4*0{woCKK ;$QzuT JU >+klfle)o:܂rzTxe5cH8a-3vogR]{N5Z R & TR7mz|Ik鐙W[pB+fqXjeLZ66FY&)'t4bLEVZ?W_找0zCCvJ!k§DU6%NF\U SPHfHe2&ĸKkKF?;{Hђ:,\þ@\ Cfk"Q|+Fij#88!i+wQfR/c@4w'je91y !Zݛ?D CSMRa֢Jt2 穵6N6% 3º!i5y''4[cJ$e[gL;S#fOj1|_JYbVpMD9a:MZ2Θ(u`+$&4G3fLM*F5lR PhWҌܷb8twF(iZp&:N^Yi6H:kґGCoT jHF cr)(^eX.8C !`IFcpe^07.ClؘyC#D &PĒlTߦeA#+M-NeDP0nvJtsnAalkpq.1/T]\6"!=q($f\20sc7c|}ɍ~xZ:!z)3vL c {sH}:)ď:[u?J(%@;,e8n 4C؊.W*xךBı죪@yAVT&_Ajɽb6PsnoLdxQ 8 T#JSC</ 7w|GXwI;7, EZ$EBG&DLو+5Ľ~8G.#5=Y.\Tƫ 4'U0iD`=+m3`,~V2(ig*I&~{ڬM'h|)j,U UhIB &/,-QI ~ɗ4_VϾdD"K]CKϖS u0V/RIz^,h`坉/YHOqLĉٍ!anDR~GاOME!wT7gK0a [vk9b XhX`'Й{(Vb VUa[Ƈ56 $B+!RwEoSiLάq56T,p^<bڇ ]r-Ɗ<]Iz%xM|qG$A=pB8 s/ N\.*n`d>#*_W&m'4;puJ^]O [[ N;Bz9gVja٬RF!XQnEOe/KQ] v8 (- \uǐ\}`΃ԥ9J-)W$z)% =!7_|Ӕ2pAL_@瓩8-J`LS\oub09R % 1#Cԛm^FeB#DFPEɫ1%ÊJJ ԛvƱtړ4ﰂqɍay{.toJ4Tk.lv=[ui({61kHG %D,sξOz)"DW*>>֐s](Ι{?-Lqm|.+=U7h rDopUVH)'A*HhvN<|mkq$W`5;?P[Б`suQw/$1˟έQ6'H=V>qTq,,%9\q;pY0 ,!7wp)VzS"$lIQ@ч߈}%VVۈ:"ue%Pe}|Ct(yg\;3Ʀ 99|AGkrxiLT֘IP8 uS& /Z-}Ho ȽVbfˇ-*gn!)Bsy}ia3[vNAy6gI" m:K))N&˔/,U%nSDYY}-\`}N@5$J.oUSY~+S0vhb]lR}x85ϕF`ΑyᜲcCh;9ـ@^~/­KSF:Gp\PUw7Q3Z7ٷk}5-ɎKBKO-vutR.f$Ţ\ǫ \2N|LogȢ;)o~~ "T2ccCqEL_#2T\ǻL;Ԉ3׫~7rs07WR6_c$G4*F9iRKJĪ:X+#|# 8\c0|UšWDn@r }67ΙU3^l" Ȝ;ZНЂ$bh-;Q(pS /`FE`gwKc^HSfgh>[s)oY}z'f ZLzrݱ\d kc}<ܺxLܡg!9:/_@ ߒ43=y &2{A/J1.%ceA6NvzyM9t ޳'9!mQ59`"a~'(ȨJ{mO,:NV+=[m"hmaSk=F7=),l/{pޔhKn_&Se +BF 5rcP{\б#43; s}ҫ}R [xJA]K3#M+÷̲J]ϬpgP,][h10f`iT)^ ~T}5@R)#wEea%SGn8 te{^7:*0;/ B㺝r/$^.T.oyRkW4|*-KL9&/ͯX䵚#Fl:mr]`ؘE6-vm7RJ:.-,2@ueD+i_d\ƙ^l^>If^#su".=̃|MM5/NTа^L?QE[Rve4ksxes@Rv68qfB3}vB гYa iv p!͌^BA"uKvލ(<;c`%lZ^c⎞܉XcC鷼򹒂1Z &1"JsU$I?DV*xLWsLH ̘o/F)J(΋qVnYՍ<ۛq7RWlud,[y2 ΢Jyc(%1a_pQY'>$t#6h/K D6@ri>ίRl_)ݱ<^:&? :KH%HņiKI|4gRJԤn;Ҵ;Qr&*, x|U>- o\^&AU}GI\~ל3ܙҐOSuR~b|k7V?,rLBI٨l:.K& aq( i:&uBqDƜwڈ)ɍ"Nj$^ʆ뺄^H"ټFrGtRwym:CK\AJ[fbV4;ht2!@%s +D@Η v+V}qTlilg`#/Bg E^IYH9.|GNɟ.K}]%>gZTZ*vxp$K6k50L\Jf.XDI[p²h*[&Ns}t t2e Z>T[db zCwC=7wR^^Cgix<Ȏ'=4@KFU9ZMolYB^WTIbAU jRQm <;ujW?a3ڟnчLrw(Ph6&&;eOHVg(\KPa!Ю;'%Pt8QԫnRo*;Ǵl.ec_WmUW=y*W\=4nWw+ж=D]i$~,Jspʔ@TF5נy.%(*ĝZi{&y.|.Z ]_+nQ,cD81oT/;MsۋLf9([^[NEƵz;k>&i]^*ڌ>KnUk衑 +t'r(֭*H ELP8]ó ڰk[u;@Cz %9V_}Qc7#*uU8p_!}Gwq@uLPgۨB pVNaZI_voF tʬLʺ%{*i@_^s)>3Zc%,U94*i?*׶!/${;11 ]%c.iL7؍kՖ+e F_&$1"a0 _L9[s\dcztupuAN& 9AIog;˙nާµ3v|/JΙ"[5Z 7IǻK@bh{kYX\zCCcFJ[eFxw^XKvKrmXmg8j3 3|m=j i3EM|20©+I=oof%m dny3ʸYF0!`ix~tý<E:)V?zU|8Em7rLeMe" 'jy:,/*#ܐUNAʿqMӰ \d  Dy;S,Ă1h5ցa'Z'+c:xn5cNPoіn)pANV) :+Y;=+b]w=Q HtIKN1M1HΧ=|)&bӒ_HZH )*yLZ鋣6 - uPv pG-MoƕlkYo_b$9?#~z-|!_FclW21η4 0׾&&mpQf.E*a*~Dp~+,*0A%f"1kW力9bW+I]oi|l/_#hwǫ@CkdO1ʕI}[bQ_qsnjG5W8pe?Qе
    Enjoying the preview?
    Page 1 of 1