Discover millions of ebooks, audiobooks, and so much more with a free trial

Only $11.99/month after trial. Cancel anytime.

Alankar (Hindi)
Alankar (Hindi)
Alankar (Hindi)
Ebook379 pages5 hours

Alankar (Hindi)

Rating: 0 out of 5 stars

()

Read preview

About this ebook

उन दिनों नील नदी के तट पर बहुत से तपस्वी रहा करते थे। दोनों ही किनारों पर कितनी ही झोंपड़ियां थोड़ी थोड़ी दूर पर बनी हुई थीं। तपस्वी लोग इन्हीं में एकान्तवास करते थे और जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की सहायता करते थे। इन्हीं झोंपड़ियों के बीच में जहां तहां गिरजे बने हुए थे। परायः सभी गिरजाघरों पर सलीब का आकार दिखाई देता था। धमोर्त्सवों पर साधु सन्त दूर दूर से वहां आ जाते थे। नदी के किनारे जहां तहां मठ भी थे। जहां तपस्वी लोग अकेले छोटी छोटी गुफाओं में सिद्धि पराप्त करने का यत्न करते थे।

यह सभी तपस्वी बड़ेबड़े कठिन वरत धारण करते थे, केवल सूयार्स्त के बाद एक बार सूक्ष्म आहार करते। रोटी और नमक के सिवाय और किसी वस्तु का सेवन न करते थे। कितने ही तो समाधियों या कन्दराओं में पड़े रहते थे। सभी बरह्मचारी थे, सभी मिताहारी थे। वह ऊन का एक कुरता और कनटोप पहनते थे; रात को बहुत देर तक जागते और भजन करने के पीछे भूमि पर सो जाते थे। अपने पूर्वपुरुष के पापों का परायश्चित करने के लिए वह अपनी देह को भोगविलास ही से दूर नहीं रखते थे, वरन उसकी इतनी रक्षा भी न करते थे जो वर्तमानकाल में अनिवार्य समझी जाती है। उनका विश्वास था कि देह को जितना कष्ट दिया जाए, वह जितनी रुग्णावस्था में हो, उतनी ही आत्मा पवित्र होती है। उनके लिए को़ और फोड़ों से उत्तम शृंगार की कोई वस्तु न थी।

इस तपोभूमि में कुछ लोग तो ध्यान और तप में जीवन को सफल करते थे, पर कुछ ऐसे लोग भी थे जो ताड़ की जटाओं को बटकर किसानों के लिए रस्सियां बनाते या फल के दिनों में कृषकों की सहायता करते थे। शहर के रहने वाले समझते थे कि यह चोरों और डाकुओं का गिरोह है, यह सब अरब के लुटेरों से मिलकरा काफिलों को लूट लेते हैं। किन्तु यह भरम था। तपस्वी धन को तुच्छ समझते थे, आत्मोद्घार ही उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य था। उनके तेज की ज्योति आकाश को भी आलोकित कर देती थी।

स्वर्ग के दूत युवकों या यात्रियों का वेश रहकर इन मठों में आते थे। इसी परकार राक्षस और दैत्य हब्शियों या पशुओं का रूप धरकर इस धमार्श्रम में तपस्वियों के बहकाने के लिए विचरा करते थे। जब ये भक्त गण अपनेअपने घड़े लेकर परातःकाल सागर की ओर पानी भरने जाते थे तो उन्हें राक्षसों और दैत्यों के पदचिह्न दिखाई देते थे। यह धमार्श्रम वास्तव में एक समरक्षेत्र था जहां नित्य और विशेषतः रात को स्वर्ग और नरक, धर्म और अधर्म में भीषण संगराम होता रहता था। तपस्वी लोग स्वर्गदूतों तथा ईश्वर की सहायता से वरत, ध्यान और तप से इन पिशाचसेनाओं के आघातों का निवारण करते थे। कभी इन्द्रियजनित वासनाएं उनके मर्मस्थल पर ऐसा अंकुश लगाती थीं कि वे पीड़ा से विकल होकर चीखने लगते थे और उनकी आर्तध्वनि वनपशुओं की गरज के साथ मिलकर तारों से भूषित आकाश तक गूंजने लगती थी। तब वही राक्षस और दैत्य मनोहर वेश धारण कर लेते थे, क्योंकि यद्यपि उनकी सूरत बहुत भयंकर होती है पर वह कभीकभी सुन्दर रूप धर लिया करते हैं जिसमें उनकी पहचान न हो सके। तपस्वियों को अपनी कुटियों में वासनाओं के ऐसे दृश्य देखकर विस्मय होता था जिन पर उस समय धुरन्धर विलासियों का चित्त मुग्ध हो जाता। लेकिन सलीब की शरण में बैठे हुए तपस्वियों पर उनके परलोभनों का कुछ असर न होता था, और यह दुष्टात्माएं सूयोर्दय होते ही अपना यथार्थ रूप धारण करके भाग जाती थीं। कोई उनसे पूछता तो कहते 'हम इसलिए रो रहे हैं कि तपस्वियों ने हमको मारकर भगा दिया है।'

Languageहिन्दी
Release dateJun 27, 2014
ISBN9781310307188
Alankar (Hindi)

Read more from Premchand

Related to Alankar (Hindi)

Related ebooks

Reviews for Alankar (Hindi)

Rating: 0 out of 5 stars
0 ratings

0 ratings0 reviews

What did you think?

Tap to rate

Review must be at least 10 words

    Book preview

    Alankar (Hindi) - Premchand

     cbook_preview_excerpt.html]nI'}k/; ѐhFp%=DмeOYVFĉKe['"o_z?_ϟ~|_oIo<|G?.ף~x{)tÇO~?W}87כ/k\1οF{e6?+:y`#q5XC~7}XhOt]˾{$ѣw^a$=zNQ_p{yG{aO|5F0kf'KuIP~ 0ztA2e<:ӧu<͋$>6)tXUesSk{$96?d\w|HܠR;Δ&f|9BMh/d-{ab6΃x3oZz6Mb;ZY\$Pk}Z&T}9AxxGӋwO2m^ȯFcXQ?w\wExg2s"yhi. t'|MMɂg2-D-fE3/CT4i'3?&0kU qӂcmFiV!U:!Qx"j~ͳofȶec]K~ c] ٨ջ|7G܍Tu#9,&_2 ؾE' \Х<< ܶN=9z`Xd2/:)\"r5i#齎ʭf+Y/P_$g,3 -8)HIsp=Qd`Dq"ϬKjXK O~,o*%{hp0F ) ߖb%AAZ[fPV)&D>Z_e9r3M%0l6G0̨!kA}ч=WV9P TNI _ͺj v.jYc|tc8 qq9' D6+lk)[K C4doS_ l2.n/&%#Yu$>Zǩf)4#XRSr)'8*A2$/'28\L R$&3 k/%-qLWRbۚW&oS,-f QQ,n:Ӹp'e0qr|#8]-\k =W+z"B눔Q مNb Li_ M,玕< &[ %ؾdHG^'(oeN􁴼'#M3<^+ϓlcc RY-I9;E',q ׋+/duw :œ+4]K|^U/\*1`XlX Q9K+ͳ^ `⯗5F!^kB@w+5ܭ{sg|4Vܷ++]uu^xU@9ҎrjȻ ZoIJN/4T4D=xw lC}yf(j]EߙUz#םnf(Y34})Z'lQ[M WEed3cy~YEufoΝ% Ra|A=FD'A4BtE/(:QveWPM@)괎d?W9iίf+'ḢVͅ)[\vS{stwaBl%)4;Ib0,ԍ9Q mɣ6ӻ6Ky.5ͮl3pJKfCޠoj2# ~jCR./7md{R & }̴@޸Uݛ! /+6<ɼ5;N<,$rx hG ZQ2.z,uX1lDO5:HF낽jvvȳd1LUjez%W0LWː?z[]ߡq듩wKsiMR심y?"bF0":ϳZqD$Ρ@) Rc棼<_j1 3SUQB:YsmJ!:#WψVGIq[WJ2RT$q,'%@JW<gaWk 7 P}qɃ΋N'\s 䮰m_M;">9רa5Eskt1"B+4Gi "i֟NgtS+S[ǂr~wFrRw] VYU" QÔ%bۺ4+k.:5Gr[̆"AQvؾxVBc7RP޵mr#g> Pl#5AFf8Cp$rЇNjY!su b֧RI+qCJ9麂R:(11b.,9iV| ?t^@y bbfyA4 |\ >+ l%Sd&}"jm'Rʮn[p3Y+]O XfCyLpW$Iyj wqư]ᙍ{MBW+ X4k}O@I]58fn-p*68F7(g M'iu}eV!zN7"?mz8Hd9ħ]]V^AULgk.k?}H`G<1.q-x) ,Gʹd<:g+:t#4cu{5ff4H>!i(e.!?EL@݆ L>'e#?H R9׮AV䚼ӽc;יK[H^D o˼MWXe<5gr*q0C*73@Ԭk%]5:M"ZcX$Yފ_a7#{lڡW"X>)􌚤_[;x }K(8٥Nt&19,MW.S!D&aB> L/7g/|J6i_~,[QV`[ 6|g!GlO BgUxzje4bCEkj׼J4Qݢ+XĂClmcI[ Gqi Cy3V"M C]k5Gj\gdk uP3 G}6 thu3WY>Obƌ zՈUӦlTI(vi[ؔwj:ag4[H='?Ph+m`2<>7v*> &"^ygsqRoG'5` x f'&bN6+qb=']rN&bfllL/1l!%cou݋Z~\F, z1#\[j}(R:nWΥɑ-Sk>zȝuUC0Ճi!6R1KQi)rHYЇBh,㌤ݮ /0̸" khLG;c@;0GBKM`8e*/a)b%d2G[[p%M㝮M`zSJKn(D)Ѥ3adS˻GѹJ+Pȍ|c;KKaKBXٹ!LR%VOQj^#\SW?z睡%fF%tC p|| mN(?dNWpS\i ɼY{%͉rʗ $\ ]/l#"E{-uM+}v4:PD#p'ql0M-UNbۈVl۹`2rLJ((@9ѳ.`=1P z<9fi+aT<]m WrZ/SQ$*MTdGC= UaoL ~-ad5.?h(zvkGI3iW"4g8,D̮|8ji`Pڳhܜ) qgq~ձX4OacuDbCq~O%nKu'P]SFl7oZ<#$KXAxQ%$9dm]=mzTs/U:D+ d@wetRo - ܯȉmb@w/tF0/mVE`Nk`fRje9B+3xEX7/u8gRM 7Iք FV% Z܈\ N{@jwx",pɆ=@=n%~gcƭO9Ua\@(l܅|̵td;Ċ R)rg6<m֣(ђ7m"cVg+g}XIB3coqKΪLZQn+Y$i >JH>JF;RInhys?k^TՂ3Qk&pz^tURB =T]=)amRc.8I~2YLdNЙdz5Ԣyem T<˱BO YTbx$eQoǷymv!]wax䉀7j}mMhݼEo7JE`tE-B+XoiijxNKz(1t+אyeC0+r{p#iݬi|Ρگn~R J@lD.|v1 Y?wsbejeא|>z &ar\phf'b9s Qpb;aRnoi!V9@"&LoI,o=W$>eSKkj [%fd+H-<ym+#3|؉Ne &~o %kՔ@#汎(nqGF6bcCb*R_f^9ّdGsF]Id)5CI=ر8p-#L@5(pEZӦ2)b+UuvD\nB ]89 G N yS"bn)In.}JʁKهom@ 6E:XX<ΧԽv- )pUm;2:<ï)Uhsg ԼBshh*X-ד,ql(*9\oIdr$TaD {0L4!Z`"Ye%W YAzH 2yve1?`~̞j$3R&:וz&DjPB zȑo7k'OwV%BRpA!ֶ:)HpZػ+&٭s)@2,b1g4 P;'_}{kjaE.}mW )pVNR6q4&$@eߐ_JMJ=NCmY1cyޓP*QƒTcD=GA,vCvD1z'ݫnNǂ?WzS>?y|I{[Z߬ )$ӱ?\I7:kdLH[q");8Sq~1?Ir$$ekɄ/?ZOgz[Fz;%V` Y d'^oЫP>c-J~>jb3ױJsgENt^+ۨ2䐼 Lwp5Kj6`w_rJaQvk|eH\mj蟾>Nxln/P!{J A-SxmVuGÆ1ܟ᜵d!|a}tu9`2u Jڠ1_:ZV\sS{z@
    Enjoying the preview?
    Page 1 of 1