Discover millions of ebooks, audiobooks, and so much more with a free trial

Only $11.99/month after trial. Cancel anytime.

अब जलती हुई झाड़ी नहीं दिखाई देगी
अब जलती हुई झाड़ी नहीं दिखाई देगी
अब जलती हुई झाड़ी नहीं दिखाई देगी
Ebook132 pages1 hour

अब जलती हुई झाड़ी नहीं दिखाई देगी

Rating: 0 out of 5 stars

()

Read preview

About this ebook

बाइबल हमारे लिए क्या सबक है क्योंकि हम कुछ ऐसी चीजों का अध्ययन करते हैं जो केवल एक बार हुई हैं? इन घटनाओं का अध्ययन करने के लिए और इन अनोखी कहानियों का अर्थ निर्धारित करने के लिए हम उन घटनाओं का अध्ययन करते हैं और वे हमें बताने की कोशिश कर रहे हैं।

Languageहिन्दी
PublisherJames Reeser
Release dateJul 16, 2020
ISBN9781005011819
अब जलती हुई झाड़ी नहीं दिखाई देगी

Related to अब जलती हुई झाड़ी नहीं दिखाई देगी

Related ebooks

Reviews for अब जलती हुई झाड़ी नहीं दिखाई देगी

Rating: 0 out of 5 stars
0 ratings

0 ratings0 reviews

What did you think?

Tap to rate

Review must be at least 10 words

    Book preview

    अब जलती हुई झाड़ी नहीं दिखाई देगी - James Reeser

    अब जलती हुई झाड़ी नहीं दिखाई देगी

    जेम्स रीजर

    अनुवाद: डॉ= आभा बैंजामिन

    ISBN

    यह पुस्तक मेरे पिता चार्ल्स रीजर को समर्पित हैं, जब तक यह पुस्तक मैं पूर्ण कर पाता, उनका देहांत हो गया। चूंकि वह प्रभु को जानते थे, इसलिए निश्चित अभी स्वर्ग में आनंद मना रहे होंगे। चूंकि मैं प्रभु को जानता हूं इसलिए किसी दिन उनसे फिर से स्वर्ग में मिलूंगा।

    आभार

    मैं अपने परिवार का धन्यवाद देना चाहता हूं कि इस पुस्तक को लिखते समय उन्होंने मेरी पूर्ण रूप से सहायता की। पुस्तक का आवरण मेरे होनहार पुत्र ब्रायन ने तैयार किया है। ब्रिटेनी कैंपबेल ने शानदार संपादकीय कार्य किया। परंतु सबसे बढ़कर मैं अपनी मां को बहुत अधिक धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझे प्रोत्साहन देती है और मुझ पर भरोसा करती है भले ही मैं यह क्यों न कहूं कि मैं मंगल ग्रह पर जा रहा हूं।

    भूमिका 

    साथियों, आप मुझे नहीं जानते होंगे किंतु मैं निश्चित इतना जानता हूं कि अगर आप मसीही बंधु हैं तो आपने अवश्य ही झाड़ी के बीच आग में परमेश्वर के दर्शन की चाह की होगी।  मेरे कहने का मतलब यह बिल्कुल नही है कि आपके घर के आंगन में कोई झाड़ी आग पकड़ ले। किंतु यहां मैं अभौतिक रूप से जलती हुई झाड़ी के लिए कह रहा हूं, जिसके लिए आप चाहते हों  कि प्रभु यहोवा इस झाड़ी में से आपसे वार्तालाप करें। होता यह है कि जब जब महिना समाप्ति पर आता है, तनख्वाह खत्म होने लगती है जब बच्चे मानवीय धैर्य की परीक्षा लेना शुरू करते हैं, बॉस आपसे असंभव लगने वाला काम करवाना चाहते हो, तब आपकी भीतर तीव्र इच्छा पैदा होती है कि परमेश्वर यहोवा की तरफ से कोई आवाज सुनाई देना चाहिए जो आपको बताए कि आपको इस समय करना क्या है। यह आवाज आपको दूसरे सुझाव भी देवे, जैसे कि, क्या मुझे यह घर खरीदना चाहिए? क्या इस समय मुझे अपने कैरियर में भारी बदलाव करने की जरूरत है? जब आपके बच्चे कहते हों कि उन पर तनाव हावी नहीं है, लेकिन वे शराब पीने लगे हों या आप इस दुविधा में हों कि क्या पता ये बच्चे मुझे सच बता रहे हैं या नहीं?

    आप ढूंढने का प्रयास कीजिए, प्रियों, कि हर समस्या जो हमारे साथ बनी रहती है, उसका उत्तर बाइबल में किसी सटीक आयत से नहीं मिलता है। जैसे कि एक उदाहरण मैं आपको देता हूं कि मैं अपने दैनिक जीवन की समस्या के लिए बाइबल में उत्तर नामक पुस्तक के अध्याय 13: 26 को पढूंगा, तुम एक घर या कार नहीं खरीदोगे अगर तुम यह कार्य देखादेखी में कर रहे हो।’’ परंतु ये सबको ज्ञात है कि बाइबल में उत्तर’’ नामक कोई पुस्तक नहीं है जो सामने ऐसी कोई समस्या आने पर सीधे जवाब दे। (आप मानेंगे नहीं मैं ऐसा प्रयास करके देख चुका हूं)।

    मैं यह नहीं कह रहा कि बाइबल हमारी दैनिक आवश्यकताओं के बारे में नहीं बताती, निश्चित मेरी बात मानिये, इसमें आपको उत्तर मिलेंगे। जो मैं समझा रहा हूं बिल्कुल ऐसी ही बात है कि इस 21 सदी के तुरंत सब उपलब्ध होने वाले जमाने में, जहां संसार का सारा ज्ञान एक कीबोर्ड दबाने जितनी दूरी पर मिल जाता है, हम बाइबल की कितनी ही आयतों के अर्थ खोजने की मेहनत से बचते हैं कि वे हमसें क्या कहती हैं।

    ऐसी मेहनत हम करते नहीं परंतु ललक जरूर जलती हुई झाड़ी के दर्शन की रखते हैं कि काश इस झाड़ी में से आवाज आए, ‘‘जेम्स तुम क्या सोच रहे हो? अब तुम 43 की उम्र में कैरियर नहीं बदल सकते! क्योंकि तुम्हें यहां काम करते — करते 19 वर्ष हो गए हैं और तुम ऊँचे पद पर पहुंच चुके हो। तुम्हें इस नौकरी को जारी रखना चाहिए और ऐसा कोई जोखिम नहीं उठाना चाहिए। अच्छा ठीक है, अब मुझे पांच मिनिट में शहर में एक दूसरी जलती हुई हायड्रेंजिया की झाड़ी में पहुंचना है। अगली बार तुमसे फिर बात होगी। सच में हमारे बीच यह बातचीत शानदार रही।’’

    तो ऐसा एक अविश्वसनीय, सुविधाजनक दो टूक त्वरित हल हमें हमारे तनाव या मुश्किल की घड़ी में मिल जाता, जिसमें प्रभु हमसे क्या चाहते हैं, यह शर्त शामिल नहीं होती। युगों से मनुष्य परमेश्वर के साथ ऐसा ही बर्ताव करता आया है कि जैसे वह बड़े से आकाश में प्रकट होने वाले भीमकाय जिन्न हैं। कुछ चाहिए? — जो जरूरत है परमेश्वर से प्रार्थना में मांग लो। थोड़ी ही देर में जो मांगा था बिल्कुल वही तुम्हें मिल जाएगा। और तुम उन्हें भूल — भाल कर तब तक वैसे ही जीते रहना जब तक कि अगली जरूरत न पड़ जाए — और अपना क्रोध भी उन पर प्रकट करना अगर मनमाफिक इच्छा पूर्ति नहीं हो तो। उफ, कितनी दुखद सोच है; आकाश के जिन्न थोड़े न हैं, हमारे पिता। वे इतने ऊँचे बलशाली ताकत वाले, सर्वसामर्थी प्रभु यहोवा हैं कि जिनके केवल कुछ शब्द उच्चारित करने से संपूर्ण ग्रह एकाएक अस्तित्व में आ गए, जहां थोड़ी देर पूर्व सब कुछ वीरान पड़ा था। थोड़ी मिटटी इकटटा की (जो उन्होंने शून्य में से उत्पन्न की थी!) उस में श्वांस फूंकी और वह एक जीता — जागता, सोचता, बोलता, चलता फिरता मनुष्य बन गया। जी हां, हम इन सिरमौर निर्माता, परमेश्वर यहोवा की बात कर रहे हैं। इसलिए जब वह चाहते हैं कि आप उन्हें ‘‘इच्छा पूर्ण करने वाले जिन्न’’ —  से कहीं अधिक उपर उठकर माने उनके संग अपने संबंध को शिखर पर ले जाएं। परमेश्वर मनुष्य से इस संबंध की चाह रखते हैं मैं कहूंगा वे इसके योग्य हैं।

    एक बात जो परमेश्वर पिता के लिए सर्वथा अटल है कि वह सृष्टिकर्ता हैं। वह न केवल ग्रह, पशु —पक्षी‚ जलचर और मनुष्य व जगत में सब कुछ अस्तित्व में लेकर आए बल्कि वह एक रचनात्मक मानसिकता वाले परमेश्वर हैं। जब आप बाइबल में सब बातों का अध्ययन करेंगे तो पाएंगे कि कहीं कोई घटना समान रूप से घटी हुई मिल सकती है लेकिन अधिकतर तो आप पाएंगे कि जो कुछ हो चुका, उसे परमेश्वर ने दुबारा नहीं किया। देखें तो, एक ही बार विश्वव्यापी बाढ़ आई। केवल एक ही बार समुद्र के दो भाग किए गए। केवल एक ही बार उन्होंने मनुष्य की परीक्षा लेने के लिए उसे अपने पुत्र की बलि

    चढ़ाने के लिए कहा। एक ही बार उन्होंने एक मनुष्य से लड़ाई की और उसके जांघ की नस को निकाल लिया, इत्यादि घटनाएं हैं।

    दोहराव से परमेश्वर को विरक्ति क्यों? - उसका कारण प्रिय मित्रों, हम मनुष्य हैं। ये तो आप जानते हैं कि परमेश्वर हमारी आदतें बखूबी समझते हैं। हमारे विचार, कार्य, इरादें और प्रवृत्तियों को जानते हैं। उन्हें पता है कि हम किसी चीज को सरल बनाते जाते हैं और सरल बनाते — बनाते उसका उसमें से एक फार्मूला निकाल लेते हैं। नये नियम में अगर यीशु ने कोढ़ियों को तीन बार उनके गाल थपथपाकर अच्छा किया होता तो दुनिया में हर वह किशोर जिसके गाल पर फुंसियां हो गयी हों, अपने आसपास 30

    Enjoying the preview?
    Page 1 of 1