Kadi Dhoop Ka Safar
Written by Mukesh Dubey
Narrated by Neha Vishwakarma
()
About this audiobook
एक चमकते सफ़ेद रास्ते पर पड़ती एक लंबी परछाईं…
कभी धूप गर्माहट देती है, और कभी वही धूप किसी सफ़र को कठिन बना देती है।
यह कहानी है उस व्यक्ति की, जो जीवन की तपती राहों पर अकेला चलता है—जहाँ हर कदम पर रोशनी है, लेकिन उस रोशनी में छिपे सवाल कहीं गहरे दर्द को उजागर करते हैं।
यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि अपने भीतर की तलाश है—
बीते हुए फैसलों, अनकही बातों, और उन रिश्तों के बीच जिनकी गर्मी कभी धूप की तरह चुभती है और कभी उम्मीद की तरह चमकती।
हर मोड़ पर एक नया एहसास, हर पल एक नई परछाईं।
यह कहानी सुनने वाले को अपने ही जीवन की किसी अधूरी पगडंडी तक खींच ले जाती है।
कड़ी धूप का सफ़र एक भावनात्मक, गहरे विचारों से भरी और सच्चाई के करीब ले जाने वाली यात्रा है—
जहाँ परछाईं, धूप और ज़िंदगी—तीनों एक-दूसरे को नया अर्थ देते हैं।
Reviews for Kadi Dhoop Ka Safar
0 ratings0 reviews
